भोपाल। राजधानी की एमपी नगर पुलिस ने बीती देर रात सवारी ऑटो से गांजे की खेप लेकर जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 28 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब साढे तीन लाख रुपए बताई गई है। आरोपी गांजा कहां से ला रहे थे और कहां खपाने वाले थे, इसकी जानकारी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जुटाने मे लगी है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के मुताबिक मनोज नायक पुत्र मोहन नायक (21) दुर्गा नगर, हबीबगंज में रहता है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज सवारी ऑटो में गांजे की खेप लेकर जा रहा है, जो फिलहाल रचना नगर अण्डरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक के किनारे खड़ा हुआ हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। ऑटो की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से करीब 28 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस आरोपी युवक का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। जप्त किए गये गांजे की कीमत करीब साढे तीन लाख रुपए बताई जा रही है। बताया गया है कि यह गांजे की खेप आंध्रप्रदेश से भोपाल ट्रेन के जरिये लाई गई थी। पुलिस नशीले कारोबार मे पकडाये गये आरोपी मनोज से जुड़े अन्य साथियो की तलाश कर रही है।