नई दिल्ली । मशहूर मोबाइल कंपनी पोको भारत में 2 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन एम3 बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने हाल ही में एक टीजर वीडियो जारी किया था। इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले साल नवंबर में की गई थी। पोको एम3 की कीमत 10-11 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है। फोन के लिए जारी किए गए टीजर वीडियो के हिसाब से पोको एम3 को तीन अलग-अलग कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। ये कलर्स ब्लू, ब्लैक और येलो हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने भारत में इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है। वैसे इसकी लॉन्चिंग की जा चुकी है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत (लगभग 11,000 रुपये) रखी गई है। उम्मीद है कि भारत में भी इसकी कीमत कुछ मिलती-जुलती हो सकती है।
भारत में पोको एम3 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन ग्लोबल वेरिएंट को ही भारत में लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो इसे 6.53-इंच फुल-एचडी प्लस (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। पोको एम3 के ग्लोबल वेरिएंट में फोटोग्राफी के लिए रियर में 48एमपी प्राइमरी सेंसर मौजूद है। साथ ही 2एमपी के दो और कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 8एमपी का कैमरा फ्रंट में है। ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर चलता है। पोको एम3 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इस फोन की बैटरी 6,000एमएएच की है और यहां 18वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।