नई दिल्ली । भारत में चाइनीज कंपनी शियोमी के सब-ब्रैंड पोको अपनी एफ सीरीज़ को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कंपनी ने पोको एफ2 की ऑनलाइन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पोको के 2020 का सफर दिखाया है, और वीडियो के आखिर में कंपनी ने पोको एफ2 का टीज़र ड्राप किया है। वीडियो टीज़र के साथ कंपनी ने लिखा है, ‘स्टेज सेट है, फन शुरू हो गया है! नेक्स्ट लेवल के लिए तैयार रहें! एक्साइटेड आपको होना चाहिए क्योंकि आने वाला साल मज़ेदार होने वाला है’। कहा जा रहा है कि पोको एफ2, कंपनी के पिछले फोन पोको एफ1 का सक्सेसर फोन होगा जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। ये फोन अपनी किफायती कीमत और फ्लैगशिप फीचर्स की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था।
कंपनी ने फिलहाल नए फोन को लेकर किसी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन के बारे में कई अफवाहें आ रही हैं।फोन में अमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो 120 एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में एनएफसी सपोर्ट मिलेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक पोको एफ2 को मॉडल नेम के9ए और कोडनेम कौरबेट के साथ लिस्ट किया गया है। पावर के लिए इसमें 4250एमएएच की बटैरी दी जाएगी, जिसे रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। पोको एफ2 स्मार्टफोन को 20,000 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।कहा जा रहा है कि आने वाला फोन क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 732जी प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। कैमरे के तौर पर इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो वाइड एंगल लेंस, अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।