नई दिल्ली। अपने जमाने की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता पियाज्जियो ने मशहूर स्कूटर वेस्पा 946 का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। इस स्पेशल स्कूटर को पियाज्जियो वेस्पा ने पैरिस के फेमस फैशन हाउस क्रिश्चियन डायर के साथ मिलकर बनाया है। इसे वेस्पा 946 क्रिश्चियन डायर एडिशन नाम से पेश किया गया है। यह लग्जरी स्कूटर इन दोनों ब्रैंड्स को ट्रिब्यूट देने के लिए लाया गया है। वेस्पा 946 क्रिश्चियन डायर स्कूटर को क्रिश्चियन डायर के क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चुरी ने डिजाइन किया है। यह कंट्रास्ट ब्लू लेदर सीट के साथ बेज कलर में पेश किया गया है। स्कूटर के वील्ज, मिरर्स, हैंडलबार और लगेज रैक समेत अन्य जगहों पर गोल्ड फिनिश दी गई है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर के साथ हाफ-फेस हेलमेट, टॉप बॉक्स और बैग जैसी ऑप्शनल अक्सेसरी भी उपलब्ध हैं, जिन पर डायर ऑब्लिक मार्क दिए गए हैं। मकैनिकली यह स्पेशल स्कूटर स्टैंडर्ड वेस्पा 946 की तरह है। इसमें भी स्टैंडर्ड स्कूटर वाला 125सीसी, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 11.8एचपी की पावर और 10.33एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
वेस्पा और क्रिश्चियन डायर काफी पुराने और बड़े ब्रैंड्स हैं। इन दोनों ब्रैंड की स्थापना 1946 में हुई थी। कंपनी ने अभी इसके दाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों बड़े ब्रैंड्स को देखते हुए इस स्कूटर की कीमत काफी प्रीमियम रहने की उम्मीद है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि साल 2016 में लॉन्च हुए इसी तरह के लिमिटेड एडिशन स्कूटर वेस्पा जियोगियो अरमनी की कीमत 12 लाख रुपये थी। वेस्पा 946 क्रिश्चियन डायर स्कूटर की बिक्री इंटरनेशनल मार्केट में मार्च 2021 से शुरू होगी। यह चुनिंदा क्रिश्चियन डायर बुटीक और पियाज्जियो मोटोप्लेक्स आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि जियगियो अरमनी एडीशन की तरह पियाज्जियो वेस्पा 946 क्रिश्चियन डायर स्कूटर को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकता है।