दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में छ0ग0 गृह निर्माण मण्डल द्वारा बघेरा वार्ड में आवासीय कालोनी का निर्माण किया गया है। नगरीय प्रशासन छ0ग0 शासन के निर्देशानुसार कालोनी हस्तांतरण की प्रक्रिया हेतु कालोनी में मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया जावेगा। इसके लिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा 7 सदस्यीय दल का गठन किया गया है। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार छ0ग0 गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्मित कालोनियों का निकायों में हस्तांतरण करने के निर्देश दिये गये है। इसके लिए दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड 56 बघेरा में निर्मित बघेरा कालोनी में आज की स्थिति में सड़क, नाली, बिजली, एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का आंकलन एवं भौतिक सत्यापन किया जाना है जिसके लिए 7 अधिकारियों का दल बनाया गया है जिसमें कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, छ0ग0 गृह निर्माण मण्डल संभाग दुर्ग के श्री वी0कके0 गहवार कार्यपालन अभियंता, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, सहा0 अभियंता राजू पोद्दार, भवन अधिकारी गिरीश दीवान तथा उपअभियंता को शामिल किया गया है। उन्होनें बताया अधिकारीगण कालोनी में मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर 24 जुलाई 2020 तक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगें।