भोपाल । व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पुलिस आरक्षक की भर्ती के लिए नियमावली जारी कर दी है। व्यापमं उम्मीदवारों से सौ और पचास रुपए पुलिस मुख्यालय के लिए भी ले रहा है। यह पहला मौका होगा जब पीएचक्यू पुलिस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों से राशि लेगा। पीएचक्यू की चयन एवं भर्ती शाखा में पर्याप्त बजट नहीं होने के कारण गृह विभाग ने व्यापमं को पत्र लिखकर उम्मीदवारों से परीक्षा के अलावा अतिरिक्त चार्ज लेने का पत्र भेजा है। व्यापमं की आरक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग को 100 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पचास रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। व्यापमं ने अपनी परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग का 700 और आरक्षित वर्ग का शुल्क 350 रखा है। व्यापमं उम्मीदवारों से 100 और 50 रुपए की अतिरिक्त राशि लेकर पीएचक्यू को देगा। ये राशि आवेदन करने की अंतिम तिथि के एक सप्ताह बाद पीएचक्यू पहुंच जाएगी।
करोड़ों मिलेगा फंड
पीएचक्यू व्यापमं से आयी राशि को भर्ती प्रक्रिया पर खर्च करेगा। गृह विभाग ने व्यापमं को पत्र लिखकर राशि लिए जाने का आदेश दिया है। अभी तक पुलिस आरक्षक भर्ती में कभी भी उम्मीदवारों से परीक्षा के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है। इस अतिरिक्त चार्ज से पीएचक्यू को करोड़ों रुपए का फंड मिलने की संभावना है।
नई बढ़ाई आयु सीमा
पोर्टल शुल्क 60 रुपए रखा गया है। जबकि 2017 की भर्ती परीक्षा में पोर्टल चार्ज 70 था। अतिरिक्त रस्टिर्ड सिटीजन यूजर का पोर्टल शुल्क 40 रुपए से 20 रुपए कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें संशोधन 19 जनवरी तक होगा। परीक्षा छह मार्च से शुरू होगी। हालांकि आयु सीमा में चार साल की बढ़ोतरी की मांग को लेकर उम्मीदवार काफी प्रयासरत थे, लेकिन शासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज कर आयु सीमा 33 वर्ष रखी है। इससे लेकर प्रदेश के उम्मीदवारों में नाराजगी भी है।