मुंबई । घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हो गया है। देश भर में पेट्रोल के दाम 27 पैसे से 32 पैसे तक बढ़ गए हैं और डीजल 32 पैसे से लेकर 35 पैसे तक बढ़ गए हैं। दिल्ली में 19 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 90.19 रुपए में पहुंच गया है। इसी तरह डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 80.60 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर 96.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 87.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर 90.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 84.19 रुपए प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 92.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 85.63 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़कर 93.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 85.44 रुपए प्रति लीटर हो गए।