मुंबई । बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नए सेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस की घोषणा की। यह पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपए जबकि डीजल पर 4 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से लगाया गया। लेकिन इससे बाजार में तेल के दाम में कोई असर नहीं हुआ। इसकी वजह ये है कि उसी हिसाब से सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई है। यह नया सेस 2 फरवरी से लागू हो गया है। इधर घरेलू बाजारमें लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.59 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल 2.61 रुपये महंगा हो चुका है। दिल्ली में मंगलवार 2 फरवरी को पेट्रोल कल के भाव 86.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 92.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.30 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 87.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.08 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 88.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.71 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 89.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.10 रुपए प्रति लीटर हैं।