मुंबई । घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हो गया है। कल भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 25 पैसे और 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 6.07 रुपए महंगा हो गया है। ऐसे ही डीजल 6.40 रुपये महंगा हो चुका है। दिल्ली में 18 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 89.88 रुपए में पहुंच गया है। इसी तरह डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 80.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़कर 96.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 87.32 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 33 पैसे बढ़कर 90.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 83.86 रुपए प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर 91.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 85.31 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 92.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 85.09 रुपए प्रति लीटर हो गए।