मुंबई । घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसीएस) ने बुधवार को लगातार 9वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.13 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। देश भर में पेट्रोल के दाम 23 पैसे से 26 पैसे तक बढ़ गए हैं और डीजल 34 पैसे से लेकर 26 पैसे तक बढ़े हैं। भोपाल में तो एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। दिल्ली में 17 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल कल के भाव में 89.29 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 89.29 यानी 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल कल के भाव 79.70 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 79.95 यानी 25 पैसे की छलांग लगा दी है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 96.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 86.98 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 83.54 रुपए प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 91.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 85.01 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 92.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 84.75 रुपए प्रति लीटर हो गए।