नई दिल्ली । अंतराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ ही भारत के घरेलू बाजार में भी ईंधन की कीमतें फिर बढ़ गयी हैं। लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऊपर आयी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ है। इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे। दिल्ली में पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.70 रुपये प्रति लीटर है। ये दाम अब तक के सबसे अधिक स्तर पर हैं। देश भर में पेट्रोल के दाम 26 पैसे से 31 पैसे तक बढ़ गए हैं और डीजल 3 पैसे से लेकर 38 पैसे तक बढ़े हैं।
मुम्बई में पेट्रोल के दाम करीब 96 रुपये प्रति लीटर पहुंच रहे हैं। यह मेट्रो शहर में तेल की सबसे अधिक कीमतें है जबकि डीजल के दाम 38 पैसे बढ़कर 86.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 5.48 रुपये महंगा हो गया है। ऐसे ही डीजल 5.83 रुपये महंगा हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल कल के भाव में 88.99 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.29 यानी 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल कल के भाव 79.35 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.70 रुपये पहुंच गये है। इसने करीब 35 पैसे की छलांग लगायी है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 90.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 83.29 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त आई है। पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 91.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 84.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। इसी प्रकार बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त आई है। पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 91.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे बढ़कर 84.49 रुपये प्रति लीटर पहुंच गये हैं।