मुंबई । घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत 29 दिन तक स्थिर रखने के बाद बुधवार 06 जनवरी को बढ़ा दी गई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.71 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 83.97 रुपए प्रति लीटर यानी 26 पैसे बढ़ गए हैं। इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 73.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 74.12 रुपए प्रति लीटर यानी 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 90.60 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 80.78 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के भाव 25 पैसे बढ़कर 85.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 77.70 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 86.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 79.46 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 86.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 78.59 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।