नई दिल्ली। शाओमी जल्द ही एमआई बैंड 5 लांच करने की तैयार कर रही है। चीन में इसकी लांचिंग 11 जून को हो सकती है। एक रिपोर्ट में फिटनेस बैंड के फीचर्स का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पांचवी जेनरेशन के एमआई बैंड को कंपनी पहले से ज्यादा अडवांस बनाने जा रही है। इसमें ग्लोबल एनएफसी, कस्टम डीएनडी और स्ट्रेस व ब्रीद मैनेजमेंट मोड दिया होगा।एनएफसी फीचर के जरिए आप बैंड से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शॉपिंग सेंटर्स, सुपरमार्केट, और गैस स्टेशन जैसी जगहों पर पेमेंट कर सकते है। इसके लिए आपको एमआई फिट एप को मास्टरकार्ड से कनेक्ट करना होगा।अवेंजर फैंस के लिए इस बार शाओमी ने नया अवेंजर वॉच फेस जोड़ा है। हो सकता है बैंड को मिलने वाले अपडेट के साथ यूजर्स कुछ नए वॉच फेस भी डाउनलोड कर पाएं। फोन आने पर बैंड आपको नोटिफिकेशन देता है। आप इससे कॉल रिजेक्ट या साइलेंट कर पाएंगे, हालांकि फोन रिसीव करने का ऑप्शन इसमें नहीं मिलता। वहीं, इसमें मिलने वाला नया कास्टम डीएनडी ऑप्शन यूजर्स को 30 मिनट, 1 घंटा या 2 घंटे का समय तय करने की सुविधा देता है। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा,ताकि वहां डिस्टर्ब न हों। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिटनेस बैंड में 1.2 इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। यह यूजर्स के तनाव और सासों को भी ट्रैक करेगा। यह यूजर्स को तनाव का लेवल बताते हुए उन्हें सांस लेने की सलाह देगा।