पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड... भारतीय बल्लेबाज करें ये 5 काम तो उड़ा देंगे धज्जियां!

Updated on 18-11-2024 01:10 PM
​भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने उतरेगी तो उसे बॉलिंग से अधिक बैटिंग में खुद को साबित करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पूरा प्रेशर विराट कोहली पर है। पर्थ की तेज पिच पर अतिरिक्त पेस और बाउंस के आगे भारतीय टीम को पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे लंबे कद के तेज गेंदबाजों का सामना करना कोई आसान काम नहीं होगा। हालांकि, यह ऐसा नहीं है कि वे इनका सामना नहीं कर सकते, या रन नहीं बना सकते, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ हथकंडे अपनाने होंगे...

भारतीय बल्लेबाज लंबे समय से घर पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अलग कंडीशन मिलेगा ऐसे में उन्हें अपना टेम्पलेट बदलने की सबसे जरूरत है। यह ठीक उसी तरह से होगा जैसे जोश में भी होश बनाए रखना। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई केवल मानसिक रूप से उकसाने की कोशिश करेंगे, बल्कि चाहेगी कि वे अधिक आक्रामक होकर जवाब दें, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

शॉट सिलेक्शन होगा सबसे बड़ा हथियार


बाउंस और तेज पिचों पर सबसे जरूरी है शॉट सिलेक्शन। कई बार शॉट सिलेक्शन न केवल पारी को आगे बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि अधिक से अधिक रन बटोरने के लिए भी जरूरी है। अगर विराट कोहली कवर ड्राइव अच्छा खेलते हैं तो यह उनके लिए वरदान भी है और खतरनाक भी है। दरअसल, विपक्षी टीम चाहेगी कि वह यह शॉट खेलें और अगर एक ओवर की 6 गेंदों पर वह एक ही शॉट को रिपीट करते हैं तो जाहिर है कभी न कभी गलती होगी ही।


हर गेंदबाज के खिलाफ मजबूत रणनीति


जोश हेजलवुड टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। वह एक ही लाइन पर सैकड़ों गेंद फेंक सकते हैं। यह उनका हथियार है, लेकिन बल्लेबाज एक ही शॉट को एक ही तरह से हर बार नहीं खेल सकता है। दूसरी ओर, बाएं हाथ के मिचेल स्टार्क हमेशा से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होते हैं। उनकी ऑफ स्टंप से बाहर निकलने की वाली गेंद को मिस जज करना सबसे बड़ा अपराध होता है। लंबे कद के पैट कमिंस हर पिच पर विकेट निकालने में माहिर हैं। इसलिए जरूरी है कि भारतीय बल्लेबाज मजबूत रणनीति से इन सभी का सामना करें।


खौफ नहीं, बाउंस का सामना करना होगा, समय बिताना होगा


भारतीय टीम को हमेशा ही पेस और बाउंस से दिक्कत होती है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज अपनी तेज पिचों का फायदा उठाना चाहेंगे तो टीम इंडिया को स्कोर कार्ड पर हमेशा हलचल बनाए रखना होगा। इससे मेजबान टीम पर दबाव बनाने में सफलता मिलेगी। राहुल द्रविड़ का आइडिया यहां काम आ सकता है। पहले गेंद को देखो, समझो, परखो और फिर शॉट खेलो, जरूरी नहीं है तो छोड़ दो।


प्रेडिक्टेबल होने से बचना होगा


पिछले दौरे पर शुरुआत में ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री में बताया कि वह ऐसे आउट हो सकते हैं। बिल्कुल उसी तरह से आउट होकर उसके कुछ ही मिनट में पंत पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, बाद के मैचों में पंत ने खुद को संभाल लिया। यहां भी बल्लेबाजों को प्रेडिक्टेबल होने से बचना होगा। अगर उनकी कमियां कमेंटेटर को पता है तो गेंदबाज तो पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरता है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…