लंदन । पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में नियमित तौर पर जगह नहीं मिलने से हैरान हैं। पनेसर ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बिलिंग्स को शीर्ष छह में जगह मिलनी चाहिये थी। 2015 में पदार्पण करने के बाद से ही बिलिंग्स को अब तब केवल 16 एक दिवसीय और 26 टी20 मैच ही खेलने का अवसर मिला है। पनेसर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘बिलिंग्स जब भी एकदिवसीय टीम में रहते हुए क्रीज पर होते हैं तो वह काफी सहज दिखते है। मुझे आश्चर्य होता है कि वह नियमित तौर पर एकदिवसीय टीम में क्यों नहीं लिए जाते हैं।' पनेसर का यह भी मानना है कि एकदिवसीय श्रृंखला को अपने नाम करने के बाद तीसरे मैच में उपकप्तान मोइन अली को इंग्लैंड की कप्तानी करनी चाहिए। पनेसर ने साथ ही कहा, ‘मैं मोइन को तीसरे एकदिवसीय में कप्तानी करते देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि वह स्वाभाविक रूप से उप-कप्तान से ज्यादा कप्तान है। वहीं इयोन मोर्गन को आराम दिया जा सकता है इस प्रकार कप्तानी में बदलाव करके देखा जा सकता है कि वह किस तरह से टीम का नेतृत्व करते हैं।' इस खिलाड़ी ने कहा कि तीसरे एकदिवसीय में टीम को अधिक युवाओं को मौका देकर बेंच स्ट्रेंथ का आंकलन करना चाहिए।