कराची । कारोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जुलाई में होने वाला आयरलैंड दौरा स्थगित कर दिया गया है। पाक को टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड की यात्रा करनी थी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की इस सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है क्योंकि आयरलैंड सरकार ने घोषणा की थी कि बंद स्टेडियम में मैच 10 अगस्त के बाद ही हो पायेंगे। इससे यह भी साफ है कि पाकिस्तान को जुलाई में जिन दो टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है उन मैचों को भी बदला जा सकता है। ये मैच 12 और 14 जुलाई को डबलिन में खेले जाने थे। वहीं इससे पहले हॉलैंड ने भी कोविड-19 के कारण ही पाक के खिलाफ घरेलू सीरीज स्थगित कर दी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने भी कहा, ‘यह दुखद है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के चलते हमें आयरलैंड का दौरा स्थगित करना पड़ रहा है पर इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ कोरोना के कारण तकरीबन सभी देशों में अभी क्रिकेट बंद है।