बिलासपुर । दोपहर एसडीएम द्वारा पंचायत की शिकायत के मद्देनजर खुडिय़ा धान खरीदी केंद्र प्रभारी से लाठी,डंडे से बर्बरता पूर्वक मारपीट कर थाने में बैठाने से क्षुब्ध सहकारी समिति मुंगेली के समस्त धान खरीदी प्रभारी, बारदाना प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों द्वारा विरोध स्वरूप खरीदी बंद रख कलेक्टोरेट मुंगेली परिसर में 30 दिसंबर10.30 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाने की खबर मिल रही है। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरीय साहू भी उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने एसडीएम लोरमी द्वारा अनावश्यक मारपीट की घटना के चलते धान खरीदी बंद रखने की सूचना खरीदी केंद्रों में चस्पा कर धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। खुडिय़ा धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने आज अपने साथ एसडीएम लोरमी नवीन भगत द्वारा मारपीट, गालीगलौज करने की शिकायत खुडिय़ा थाने में दी है। इस संबंध में कलेक्टर पीएस एल्मा से पूछे जाने पर अनभिज्ञता जताते हुए जानकारी लेने की बात कही।