चलगली में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन

Updated on 14-12-2024 01:37 PM

बलरामपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम चलगली में जिला स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील शिविर में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी शिकायतों का निवारण किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष वाड्रफनगर श्री विनोद जायसवाल, चलगली सरपंच गोंड साय, गणमान्य नागरिक पुष्पा जयसवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पंचायत और अन्य विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर उपस्थित लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर और सीईओ ने स्टॉलों का अवलोकन करते हुए विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के प्रभाव पर चर्चा की और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराया, जिनमें से कई आवेदनों का समाधान मौके पर ही किया गया। शेष समस्याओं के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जनसमस्या समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त मंच भी है। उन्होंने बाल विवाह, नशाखोरी और अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों पर चर्चा की और ग्रामीणों को दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जागरूक किया। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक बुराइयां केवल परिवारों को नहीं, बल्कि पूरे समाज को कमजोर करती हैं। इस दिशा में हम सभी को मिलकर प्रयास करना है ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

सीईओ श्रीमती रेना जमील ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कृषि ऋण योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा शिविर माध्यम से न केवल लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा बल्कि उन्हें अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक दौड़ भाग भी नहीं करनी पड़ेगी। इसके साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने शिविर के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है, सभी शिविर का लाभ अवश्य लें।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नन्हें बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन भी कराया। साथ ही आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पत्र, किसान कार्ड, राशन कार्ड, मछली जाल एवं बीज और अन्य हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी चेतन साहू, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 December 2024
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू वर्मा…
 27 December 2024
कोरबा।  कलेक्टर अजीत वसंत ने आज सभाकक्ष में महिला व बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों…
 27 December 2024
कोरबा। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा, नागरिक आपूर्ति विभाग कोरबा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर के ओपन…
 27 December 2024
कोरबा । नए साल की पूर्व संध्या पर नववर्ष आगमन को लेकर कोरबा शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाये जाने के संबंध में…
 27 December 2024
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में कोरबा विकासखण्ड के ग्राम अजगरबहार में आज दिव्यागता प्रमाण पत्र/ यूनिक आईडी कार्ड आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के…
 27 December 2024
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना ने अन्नपूर्णा वर्मा जैसी अनेक महिलाओं के जीवन में एक नया उजाला लाया है। इस योजना के माध्यम से अन्नपूर्णा ने न केवल…
 27 December 2024
कोरबा।  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए पक्के आवास का सपना साकार किया है।  इस योजना के तहत गरीब…
 27 December 2024
बिलासपुर। प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24.12.2024 को अपने ट्रैक्ट्रर क्रमांक CG10 DA-0540 को रात्रि करीबन 8. 00 बजे ग्राम झलमला के बाजार के पास अनूप साहू…