नई दिलली । स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो का ओप्पो रेनो 5प्रो 5जी फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। ओप्पो 18 जनवरी 2021 को यह भारत में लांच होगा। ओप्पो कंपनी ने फोन के टीज़र को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर फोन का माइक्रो पेज लाइव हुआ, जिससे पता चला है कि फोन को भारत में 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो रेनो 5 सीरीज़ में ओप्पो रेनो 5 5जी, ओप्पो रेनो 5प्रो 5जी और ओप्पो रेनो 5 प्रो+ 5जी जैसे स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं, जो कि पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुके हैं।
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन को दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जो कि दो वेरिएंट में आता है। इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत सीएनवाय 3,399 (लगभग 38,200 रुपये) है और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाय 3,799 (लगभग 42,700 रुपये) है। ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी को चीन में पेश किया जा चुका है, इसलिए इसके भारतीय वेरिएंट के फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 92.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 420पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मौजूद है। इसके अलावा ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ एआरएम जी77 एमसी9 जीपीयू और 12 जीबी रैम मौजूद है। ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड कलरओएस 11.1 पर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 4,350 एमएएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 65वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टार्री नाइट के साथ आता है। कैमरे के तौर पर ओप्पो रेनो 5 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल का सेंसर हैं। इस फोन में भी 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से नहीं बढ़ाया जा सकता है।