मुंबई । बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 246.16 अंक गिरकर 49,338 अंक पर कारोबार कर रहा था। तरह एनएसई का निफ्टी भी 67.65 अंक फिसलकर 14,527.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। कारोबारियों ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से सूचकांक में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत गिरावट में रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी गिरावट में रहे। इनके विपरीत भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी के शेयर बढ़त में रहे। सेंसेक्स गुरुवार को 91.84 अंक की तेजी के साथ नए सर्वकालिक उच्च स्तर 49,584.16 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 30.75 अंक की बढ़त के साथ 14,595.60 अंक पर बंद हुआ था।