मुंबई । वैश्विक बाजारों से
मिले कमजोर संकेतों
की वजह से
सप्ताह के पहले
कारोबारी दिन सोमवार
को सेंसेक्स और
निफ्टी की शुरुआत
लाल निशान में
हुई है। सेंसेक्स
में करीब 25 अंकों
की गिरावट देखने
को मिल रही
है। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में
थोड़ी खरीदारी देखने
को मिल रही
है। मिडकैप शेयरों
में भी कमजोरी
देखने को मिल
रही है। बीएसई
का मिडकैप इंडेक्स
0.29 फीसदी की तेजी
के साथ कारोबार
कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी
हल्की खरीदारी नजर
आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप
इंडेक्स 0.16 फीसदी
की बढ़त के
साथ कारोबार कर
रहा है। तेल-गैस शेयरों
में भी आज
खरीदारी नजर आ
रही है। बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स 0.36 फीसदी
की तेजी के
साथ कारोबार कर
रहा है। बीएसई
का 30 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में
करीब 44 अंक की
हल्की बढ़त के
साथ 38,400 के पार
कारोबार देखा जा
रहा है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी करीब 4 अंक यानि
0.03 फीसदी की कमजोरी
के साथ 11,330 के
आसपास कारोबार कर
रहा है।