बजट में कैंसर की दवाओं पर छूट से केवल एक कंपनी को होगा फायदा! रॉकेट बना शेयर
Updated on
25-07-2024 04:35 PM
नई दिल्ली: हाल में पेश बजट में कैंसर की तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने की घोषणा की थी। लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इससे केवल एक मल्टीनेशनल कंपनी एस्ट्राजेनेका को ही फायदा होगा। उनका कहना है कि यह छूट कैंसर दवाओं की पूरी कैटगरी या क्लास पर लागू नहीं होती है और इससे प्रत्येक शीशी/स्ट्रिप पर औसतन 18,000 रुपये का मामूली फायदा होगा। पिछले दो दिनों में एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के शेयरों में बीएसई पर 13% से अधिक तेजी आई है। हालांकि आज शुरुआती कारोबार में इसमें एक फीसदी से अधिक गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10.15 बजे यह 1.40% की गिरावट के साथ 6977.25 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
फार्मा इंडस्ट्री, पेशंट ग्रुप और बायोकॉन जैसी घरेलू फार्मा कंपनियों ने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं पर जीएसटी हटाने की मांग की है। उनका तर्क है कि इससे मरीजों और हेल्थकेयर सिस्टम को अधिक प्रभावी ढंग से सहायता मिलेगी। एक एमएनसी कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कस्टम ड्यूटी में छूट सभी कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की सभी इंपोर्टेड दवाओं पर लागू की जानी चाहिए। इसे केवल एक कैटगरी तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। बजट में कैंसर की तीन दवाओं Trastuzumab Deruxtecan, Osimertinib और Durvalumab को 10% सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। Trastuzumab Deruxtecan स्तन कैंसर की दवा है, Osimertinib फेफड़ों के कैंसर की दवा है और Durvalumab फेफड़ों और पित्त नली के कैंसर के इलाज में काम आती है।
दोहरी मार
बायोकॉन और बायोकॉन बायोलॉजिक्स की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि तीन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क हटाने से कैंसर रोगियों को राहत मिलेगी। हालांकि, सरकार को कैंसर के इलाज को रोगियों के लिए अधिक किफायती बनाने के लिए सभी कैंसर दवाओं के लिए जीएसटी छूट पर विचार करना चाहिए। अभी मरीजों को 10% के सीमा शुल्क और 12% के जीएसटी के साथ दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। इससे आयातित दवाओं की कीमत में काफी बढ़ोतरी हो रही है। फिक्की के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की सभी दवाओं पर सीमा शुल्क माफ करने और दवाओं पर जीएसटी में कमी का सरकार से फिर से अनुरोध करेंगे।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…