राज्य में आज एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट

Updated on 07-06-2020 07:55 PM
4977 लोगों को मास्क और सेनेटाईजर वितरित
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह लगाए गए राहत शिविरों में 06 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 06 जून को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 4977 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित राहत शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 90 लाख 80 हजार 154 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 49 लाख 31 हजार 939 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण जन सामान्य को किया गया है।
प्रदेश में 06 जून को शासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 41,940 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 2334, राजनांदगांव में 463, रायगढ़ में 7075, बस्तर में 6718, कांकेर में 939, बीजापुर में 243, जशपुर में 9690, कोरिया में 112, सूरजपुर में 53, बालोद में 78, कबीरधाम में 3822, बलौदाबाजार में 1543, धमतरी में 1005, दुर्ग में 2647, महासमुंद में 2376, बलरामपुर में 2476, कोरबा में 355, सरगुजा में 3146, बिलासपुर में 9598, रायपुर में 6164, कोण्डागांव में 2304, बेमेतरा में 78, गरियाबंद में 1608, मुंगेली में 199 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 1393 जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
जशपुरनगर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस बुधवार को अपने गृहग्राम बगिया से सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती सेवा एवं समर्पण का 1 साल पुस्तिका का विमोचन किया।…
 26 December 2024
भिलाई। दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की 25 दिसंबर क्रिसमस की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वो देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच अपनी…
 26 December 2024
रायपुर। प्रदेश भर के पटवारियों का संसाधनों की मांग को लेकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जारी है, जिसकी वजह से पटवारी कार्यालयों से जरूरतमंद बैरंग लौट रहे हैं। प्रदेश भर…
 26 December 2024
रायगढ़। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अवैध धान विक्रय  रोकने संयुक्त टीम बनाई गई। जिसके माध्यम से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी की जा…
 26 December 2024
रायगढ़।  केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सहकारी समितियों में नई…
 26 December 2024
कोरबा।  शहर से दूर जिले के पर्वतीय इलाके में रहने वाले सत्यपाल सिंह और उनकी पत्नी रत्नी बाई का सपना था कि काश उनका घर पक्का होता तो उन्हें तेज बारिश…
 26 December 2024
रायपुर। रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है। अब…
 26 December 2024
रायपुर । जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस तारीख तक एनुअल रिटर्न…