नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 122 प्रतिशत उछलकर 903.69 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से कर मामलों के निपटान से कंपनी को हुए एकबारगी लाभ के कारण मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 406.39 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। ऑयल इंडिया ने अपने तिमाही परिणाम के ब्योरे में कहा है कि कर विवाद निपटान योजना विवाद से विश्वास का विकल्प चुनने से कंपनी को 1,158.54 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। कंपनी ने योजना के तहत आकलन वर्ष 2003-04 से 2016-17 के अपने सभी लंबित आयकर विवाद का समाधान कर लिया।