भुवनेश्वर। ओडिशा पनबिजली निगम (ओएचपीसी) ने राज्य सरकार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 30 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। ओएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी पी सेठी ने इस राशि का चेक लोक सेवा भवन में मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी को सौंपा। बिजली क्षेत्र की इकाई ने राज्य सरकार को 2018-19 में 31.57 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। ओएचपीसी के निदेशक (वित्त) प्रवाकर मोहंती ने बताया कि 16 जुलाई को हुई निदेशक मंडल की बैठक में 30 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश के भुगतान का फैसला किया गया।