मुंबई । लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर से पहले 0 लगाने का प्रस्ताव रेगुलेटर ट्राई का था, जिसे टेलिकॉम विभाग ने मान लिया। दूरसंचार कंपनियों ने भी ग्राहकों को याद दिलाया है कि उन्हें 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल लगाते समय पहले शून्य डायल करना पड़ेगा। एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन सब्सक्राइबर्स को बताया है कि 15 जनवरी 2021 से अमल में आ रहे दूरसंचार विभाग के एक निर्देश के तहत आपको अपने लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर फोन मिलाते समय नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा। रिलायंस जियो ने भी अपने फिक्स्ड लाइन सब्सक्राइबर्स को यह इस बारे में याद दिलाया है। बीएसएनएल की ओर से भी ग्राहकों को इस बारे में सूचना भेजा जाना शुरू हो चुका है। दूरसंचार विभाग ने नवंबर में कहा था कि उपभोक्ताओं को 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करते समय पहले शून्य डायल करना होगा। संचार मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से भविष्य के लिए कई नए नंबर की संभावनाएं बनेंगी। इससे करीब 253.9 करोड़ नए नंबर बनाए जा सकेंगे।