आईजी ने लिखा पत्र
रायपुर। नियम विरुद्ध गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं। लॉकडाउन के दौरान बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए आईजी दीपांशु काबरा ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 8 बिंदुओं पर जोर डालते हुए जांच करने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आईजी के आदेश के बाद बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, गौरेला.पेंड्रा. मरवाही व कोरबा जिले में चेकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
उन्होंने यातायात को सुगम बनाने और दुरूस्त करने के लिए लोगों को सुझाव दिया है कि गलत ढंग से गाड़ी न चलाएं नही तो बख्शे नही जायेंगे।
01. बिना लाइसेंस दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावे।
02. नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर एवं वाहन के मालिक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावे।
03.क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की जावे।
04. काली फिल्म लगे वाले वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लावें।
05. वाहन में निर्धारित नेम प्लेट पर एवं अन्य स्थान पर पुलिस या अन्य शब्द लिखकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावे।
06. शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाही की जावे।
07. आम सड़क जिसमें यातायात अवरुद्ध हो रहा हो ऐसे वाहनों के विरुद्ध धारा 283 के तहत कार्रवाही की जावे।
08. बिना मास्क लगाये वाहन चलाने वाले लोगों एवं बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाही की जायेगी।
वाहन चलाने वाले नाबालिकों की संख्या बढ़ी
संभाग में नाबालिक बच्चांे द्वारा नियम विरुद्ध वाहन परिचालन करने का मामला लगातार सामने आ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए आईजी ने वाहनो की जांच और कार्यवाही करने के लिए चैक चैराहों पर टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं।