गिरोहबाजों का मुख्यालय झारखंड में होने की संभावना
मुंबई। अबतक आपके बैंक एटीएम बंद होने की बात कह उसका डिटेल्स लेकर आपके बैंक खाते से पैसा उड़ाया जाता रहा है अब आपके मोबाइल पर कोरोना की जानकारी देने वाला फर्जी लिंक भेज कर आपके खाते से पैसा ठगने वाला गिरोह सक्रिय है | इस तरह के फर्जीवाजों से सावधान रहने के लिए सीबीआई ने अलर्ट जारी किया है| इन गिरोहबाजों का मुख्यालय का अभी तक पता नहीं चला है। बताया जा रहा है की सीबीआई के अलर्ट के बाद हर राज्य की पुलिस की साइबर सेल ऐसे मामलो की जांच कर रही है| इन गिरोहबाजों के निशाने पर मुंबई सहित देश के बड़े बड़े शहर है | मिली जानकारी के मुताबिक ठगो का गिरोह पहले मोबाइल का नंबर जमा करता है। एक साथ सैकड़ो मोबाइल पर कोरोना की विस्तृत जानकारी देते हुए एक लिंक अपडेट किया जाता है| उस मोबाइल धारक को कोरोना की जानकारी के लिए उस लिंक को ओपन करने का निर्देश दिया जाता है| आम आदमी कोरोना की नई अपडेट हेतु जैसे ही अपने मोबाइल से लिंक को ओपन करता है उसके बैंक अकॉउंट से जुड़े उसके मोबाइल से सारी जानकारी उस गिरोह के लोगों को मिल जाती है, जब तक उक्त मोबाईल धारक कोरोना की जानकारी समझ पाए उसका खाता साफ हो जाता है| इस मामले में सीबीआई के एक अधिकारी कहते हैं कि यह ऑन लाइन ठगी का सबसे बड़ा गिरोह झारखंड से यह कार्य करता है। कई साल पहले दिल्ली के एक आईपीएस अधिकारी के साथ हुई ठगी में पुलिस ने जब जांच किया था तो मामला उजागर हुआ था। कुल मिलाकर ठगों का यह गिरोह अब कोरोना की जानकारी देकर लोगो के जीवन भर की कमाई ठगने के अपराध को अंजाम दे रहा है।
झारखंड से ऑपरेट होता है ये गोरखधंधा
सूत्रों की मानें तो ऑन लाइन फ्रॉड का ये गोरखधंधा झारखंड के दो-तीन जिलों से ऑपरेट होता है. स्थानीय पुलिस को सारी जानकारी है लेकिन मोटी कमाई के चलते हर कोई खामोश है. एक बैंक अधिकारी के अनुसार दूसरे राज्य की पुलिस जब छापा मारने जाती है तब उन गिरोहबाजों को इसकी भनक लग जाती है और वे अंडरग्राउंड हो जाते हैं. अब उन्हें जानकारी कैसे मिलती है इसका तो कोई पुख्ता सबूत नहीं है लेकिन चर्चा यही है कि दूसरे राज्यों की पुलिस को स्थानीय पुलिस को बता कर छापामारी करनी होती है और इसमें उन्हें स्थानीय पुलिस का भी सहयोग जरुरी रहता है और यहीं पर दूसरे राज्यों की पुलिस का मिशन ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाता। कहा जाता है कि स्थानीय पुलिस से उन गिरोहबाजों को छापामारी की भनक लग जाती है.