रायगढ़,। नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट की फ्लोक्युलेटर पानी टंकी की सफाई किया गया। बताया जाता है कि इस टंकी के सफाई कई सालों से नही हो पाई थी। 14 जुलाई को शाम व 15 जुलाई को सुबह के साथ शाम को भी पानी की सप्लाई बंद रही। आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट की टंकी की सफाई की जा रही है। जिसमे हाईटेक मशीनों के साथ निगम के 40 से 50 कर्मचारी लगे हुए थे। आयुक्त आशुतोष पांडेय ने जॉइन करते ही शहर को स्वच्छ और ब्यवस्थित रखने के लिये महासफाई अभियान चलाया, कोविड 19 के रोकथाम के लिये मास्क मार्सल मुहिम चलाया। वहीं इसके बाद फ्लोक्युलेटर चेम्बर की जो सफाई कराई गई। हालांकि पानी की आपूर्ति नहीं होने से शहर के कई लोग परेशान नजर भी आए।