नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी नोकिया ब्रैंड के तीन नए स्मार्टफोन्स शीघ्र ही बाजार में आ सकते हैं। इनमें से एक नोकिया फोन में 5050 एमएएच बैटरी दी जाएगी। नोकियामोब.नेट की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले नोकिया फोन्स में डब्ल्यूटी340 (5050 एमएएच, डीसी 3.85 वी, 19.44 डब्ल्यूएच), सीएन110 (4470 एमएएच, 3.87 वी, 17.29 डब्ल्यूएच) और वी730 (3900 एमएएच, 3.85वी, 15.015 डब्ल्यूएच) बैटरी होगी।
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभी नोकिया स्मार्टफोन में अधिकतम 4500एमएएच क्षमता वाली बैटरी है। नोकिया 8.3 5जी और बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 में 4500 एमएएच बैटरी है। अगर रिपोर्ट सही है तो 5000एमएएच बैटरी क्षमता वाला यह पहला नोकिया मोबाइल होगा। बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग क्षमता भी दिए जाने की उम्मीद है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस नोकिया हैंडसेट में 5000एमएएच बैटरी मिलेगी। लेकिन खबरों के मुताबिक, यह मोस्ट-अवेटेड नोकिया 9 हो सकता है। नोकिया 6 या 7 में 4,470एमएएचऔर नोकिया 1.4 या नोकिया 4.4 बजट फोन में 3900एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस हैंडसेट में 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले और पंच-होल डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी की बात करें तो नोकिया 5.4 में 16 मेगापिक्सल पंच-होल कैमरा मौजूद है। नोकिया का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में कम से कम दो ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी है। हैंडसेट में 4000एमएएच बैटरी है जो 10वाट तक चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहले दो बैटरी मॉडल्स को टीयूवी रैयानलेंड जापान सर्टिफिकेशन मिल गया है। वहीं तीसरे मॉडल को इलेमेंट मटेरियल टेक्नालाजी से सर्टिफाइकिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इन नई बैटरी के साथ कम से कम तीन नए नोकिया स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 में एक जैसी बैटरी हैं, इसलिए 'कम से कम' 3 फोन का जिक्र है यानी आने वाले समय में कंपनी द्वारा इन फोन्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।'