नोकिया के तीन नए स्मार्टफोन्स आ सकते हैं बाजार में

Updated on 30-12-2020 08:23 PM

नई दिल्ली  जानीमानी कंपनी नोकिया ब्रैंड के तीन नए स्मार्टफोन्स शीघ्र ही बाजार में सकते हैं। इनमें से एक नोकिया फोन में 5050 एमएएच बैटरी दी जाएगी। नोकियामोब.नेट की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले नोकिया फोन्स में डब्ल्यूटी340 (5050 एमएएच, डीसी 3.85 वी, 19.44 डब्ल्यूएच), सीएन110 (4470  एमएएच, 3.87 वी, 17.29 डब्ल्यूएच) और वी730 (3900 एमएएच, 3.85वी, 15.015 डब्ल्यूएच) बैटरी होगी।

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभी नोकिया स्मार्टफोन में अधिकतम 4500एमएएच क्षमता वाली बैटरी है। नोकिया 8.3 5जी और बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 में 4500 एमएएच बैटरी है। अगर रिपोर्ट सही है तो 5000एमएएच बैटरी क्षमता वाला यह पहला नोकिया मोबाइल होगा। बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग क्षमता भी दिए जाने की उम्मीद है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस नोकिया हैंडसेट में 5000एमएएच बैटरी मिलेगी। लेकिन खबरों के मुताबिक, यह मोस्ट-अवेटेड नोकिया 9 हो सकता है। नोकिया 6 या 7 में 4,470एमएएचऔर नोकिया 1.4 या नोकिया 4.4 बजट फोन में 3900एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस हैंडसेट में 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले और पंच-होल डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी की बात करें तो नोकिया 5.4 में 16 मेगापिक्सल पंच-होल कैमरा मौजूद है। नोकिया का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में कम से कम दो ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी है। हैंडसेट में 4000एमएएच बैटरी है जो 10वाट तक चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहले दो बैटरी मॉडल्स को टीयूवी रैयानलेंड जापान सर्टिफिकेशन मिल गया है। वहीं तीसरे मॉडल को इलेमेंट मटेरियल टेक्नालाजी से सर्टिफाइकिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इन नई बैटरी के साथ कम से कम तीन नए नोकिया स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 में एक जैसी बैटरी हैं, इसलिए 'कम से कम' 3 फोन का जिक्र है यानी आने वाले समय में कंपनी द्वारा इन फोन्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…