नई दिल्ली। मशहूर मोबाइल कंपनी नोकिया ने अपने नए 43 इंच स्मार्ट टीवी को आज भारत के बाजार में पेश कर दिया है। 31,999 रुपये की कीमत में आने वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। फ्लिपकार्ट पर यह टीवी मार्च से ही टीज हो रहा था। लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्च में देरी हुई और आखिरकार अब इसकी मार्केट में एंट्री हो चुकी है। टीवी की सेल 8 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट टीजर के आधार पर कहा जा सकता है कि यह टीवी 55 इंच वाले मॉडल से काफी मिलता-जुलता होगा। टीवी में अल्ट्रा स्लिम बेजल और वी शेप फ्लूइड क्रोम पेडेस्टल दिए जा सकते हैं। यह कन्फर्म है कि टीवी ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है। टीवी में दमदार साउंड आउटपुट के लिए जेबीएल ऑडियो दिया गया है। इसके साथ ही टीवी में आपको डॉल्बी विजन सपॉर्ट भी मिल जाता है। शानदार कलर और पिक्चर एक्सिपीरियंस के लिए इसमें 4के यूएचडी सपॉर्ट दिया गया है। नोकिया ऐंड्रॉयड टीवी 43 इंच बिल्ट-इन क्रोम-कास्ट के साथ आता है। टीवी के अन्य स्पेसिफिकेशन्स 55 इंच वाले ही होंगे। यह टीवी 2.5जीबी रैम और 16जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा। क्वाड-कोर प्रोसेसर वाले इस टीवी में मेल-450 एमपी जीपीयू दिया गया है। साउंड के लिए टीवी में 12 वॉट के दो स्पीकर लगे हैं जो डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू साउंड को सपोर्ट करते हैं।