18 महीने में 12 नई कारें लॉंच करेगी निसान

Updated on 31-05-2020 07:32 PM
-इन नई कारों की दिखाई झलक  
नई दिल्ली। जापान की ऑटोमेकर कंपनी निसान अगले 18 महीने में 12 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने एक विडियो जारी कर इन नई कारों की झलक दिखाई है। ये सभी कारें साल 2021 खत्म होने से पहले बाजार में उतार दी जाएगी। निसान की आने वाली 12 कारों में बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट शामिल है। टीजर विडियो में इस छोटी एसयूवी की भी झलक दिखाई गई है, जिससे इसके सिल्हूट का खुलासा हुआ है। यह निसान की कुछ ग्लोबल एसयूवी से प्रेरित लग रही है, जिनमें एक्स-ट्रेल, किक्स और ज्यूक शामिल हैं।निसान मैग्नाइट में स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प और फ्रंट बम्पर पर एल-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। टीजर से यह भी साफ हुआ है कि एसयूवी में यूजेबल रूफ रेल्स, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, स्लोपिंग रूफलाइन और रैप अराउंड टेल-लैम्प होंगे। मैग्नाइट एसयूवी सीएमएफ-ए मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिजाइन और डिवेलप की जाएगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल रेनॉ ट्राइबर एमपीवी में भी किया गया है। रेनॉ भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित एचबीसी कोडनाम वाली 4-मीटर से छोटी एसयूवी और एलबीए कोडनाम वाली नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार लाने वाली है। यह प्लैटफॉर्म मूल रूप से रेनॉ क्विड और दैटसन रेडी-गो वाले सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है।रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान मैग्नाइट कई हाई-एंड फीचर्स से लैस होगी। इनमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी निसान कनेक्ट और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर शामिल हैं। निसान मैग्नाइट एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें इंजन के दो ऑप्शन होंगे। एक 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। नेचुरली-ऐस्परेटेड इंजन 71 बीएचपी की पावर पावर और 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत भी 6 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगी। निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये होगी। 
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 June 2020
-हीरो इलेक्ट्रिक का नया ऑफरनई दिल्ली। जानीमानी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीदी…
 27 June 2020
-हीरो इलेक्ट्रिक का नया ऑफरनई दिल्ली। जानीमानी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीदी…
 25 June 2020
-नई सीएनजी कार को चार वेरियंट में उपलब्धनई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी ने एस-प्रेसो सीएनजी कार लॉन्च कर दी। मारुती सएस-प्रेसो सीएनजीकी शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये…
 25 June 2020
-कंपनी ने 1000 रुपये तक बढ़ाई कीमतनई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतें बढा दी है। चीनी कंपनी ने अपनो दो किफायती स्मार्टफोन रियलमी नारझो…
 25 June 2020
-नई सीएनजी कार को चार वेरियंट में उपलब्धनई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी ने एस-प्रेसो सीएनजी कार लॉन्च कर दी। मारुती सएस-प्रेसो सीएनजीकी शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये…
 22 June 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण वीकेंड की तैयारी के लिए अपने समय का सदुपयोग खुद की देखभाल करके कर रही हैं। हाल में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की।…
 22 June 2020
-फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं नई दिल्ली। भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स तीन रेंज वाले स्मार्टफोन पेश करने वाली है। माइक्रोमैक्स कंपनी भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों और चीनी…
 11 June 2020
-सीडी 110 ड्रीम का बीएस6 मॉडल है सस्ता नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली कंपनी होंडा ने अपनी सबसे सस्ती बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम बाजार में पेश की है। यह बाइक…