लास एंजिलिस। नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) अपना 2020 सत्र सितंबर में तय समय पर ही शुरू करेगी। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलेन सिल्स ने कहा है कि खिलाड़ियों को कब अभ्यास शुरू करने की अनुमति दी जाएगी इसकी तारीख अभी नहीं बतायी जा सकती। एनएफएल मालिकों की ऑनलाइन बैठक के बाद सिल्स ने कहा, ‘‘इस समय हम कोई तारीख नहीं बता रहे हैं।’’ वहीं पारंपरिक तौर पर क्लब जून में अपने खिलाड़ियों के लिए संक्षिप्त अभ्यास शिविर का आयोजन करते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी क्लब की सभी सुविधाएं बंद हैं और केवल सीमित संख्या में गैर खिलाड़ी और गैर कोचिंग स्टाफ को वापसी करने की अनुमति दी गई है। किन टीमों के कर्मचारी उनके कार्यालयों में वापसी करेंगे यह स्थानीय सरकार के लॉकडाउन नियमों पर निर्भर करेगा।