नई दिल्ली। मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग का आने वाला गैलेक्सी नोट10 सीरीज आजकल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे चर्चा का विषय है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह सीरीज इसी साल अगस्त में लॉन्च की जा सकती है। फोन को लॉन्च होने में अभी दो महीने का वक्त बचा है, लेकिन इससे जुड़े लीक्स के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी बीच पॉप्युलर लीक्स्टर आईसयूनीवर्स ने गैलेक्सी नोट20प्लस के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ अहम जानकारियां दे दी हैं। लीक्स्टर ने अपने ऑफिशल वीबो अकाउंट से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि गैलेक्सी एस20प्लस में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। पोस्ट के मुताबिक फोन में अब टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर की जगह लेजर फोकस सेंसर मिलेगा जो मेन कैमरा को असिस्ट करेगा। फोन की सबसे बड़ी खूबी होगी कि यह 50एक्स जूम सपोर्ट के साथ आएगा।
अफवाह है कि इस फोन में गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में इस्तेमाल किया जाने वाले 1/1.33'' का सैमसंग ब्राइट एचएम1 सेंसर भी मिल सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 20प्लस में पीडीएएफ के साथ 12एमपी का आईसोकाल फास्ट 2एल3 अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलेगा जिसका साइज 1/2।.55'' होगा। साथ ही कैमरा सेटअप में 3 मेगापिक्सल का सैमसंग स्लिम 3एम5 पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी दिया जा सकता है। कैमरा 50एक्स जूम के साथ ही आएगा क्योंकि एचएम1 सेंसर में 100एक्स जूम का सपोर्ट नहीं मिलता है। कुछ दिन पहले आए रेड रेंडर में गैलेक्सी नोट 20प्लस की ऑनलाइन झलक दिखी थी। इसके हिसाब से यह फोन सेंट्रल पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा। फोन के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें अपडेटेड एक्सोनोस 992 चिपसेट दे सकती है।