नई दिल्ली । भारत में नई जीप कम्पास फेसलिफ्ट को लांच कर दिया गया है। इस जीप की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है। इस जीप की डिलीवरी 2 फरवरी 2021 से शुरू की जाएंगी। इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी। 2021 मॉडल जीप कम्पास को 4 ट्रिम व 11 वेरिएंट्स के विकल्प के साथ लाया गया है जिनमें स्पोर्ट, लोंगिट्यूड, लिमिटेड व मॉडल 'एस' आदि शामिल हैं। इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.49 लाख रुपये तक जाती है। इस एसयूवी में नई हेडलाइट, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हनीकॉम्ब इन्सर्ट के साथ एक अपडेटेड 7-स्लेट ग्रिल दी गई है।
इस कार में नया फ्रंट बम्पर और फॉक्स स्किड प्लेट भी लगी हैं। कार में नए डिजाइन के एलाय व्हील्स भी देखने को मिले हैं। जीप कम्पास फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एसी वेंट्स व एचवीएसी कंट्रोल दिया गया है, इसमें कंपनी की यूकनेक्ट 5 तकनीक भी मिलती है। इसके अलावा इस कार में अमेजन अलेक्सा, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो की सपोर्ट दी गई है। इसमें नया डैशबोर्ड लगाया गया है और इसके केबिन में स्टोरेज स्पेस को बढ़ा दिया गया है, साथ ही वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी इसमें मिलती है। स्टीयरिंग व्हील की बात की जाए तो इसे नए डिजाइन के साथ लाया गया है और इस पर जीप ब्रांड के बैज को होरिजोंटल स्ट्रिप में रखा गया है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट को दो इंजन के विकल्पों के साथ लाया गया है जिसमें पहला 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 161 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 2.0 लीटर का बीएस6 डीज़ल इंजन है, जो 170 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
कंपनी इस एसयूवी को 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लेकर आई है। इसे कुल सात रंगों के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा। 2021 मॉडल जीप कम्पास भारतीय बाजार में टाटा हैरियर व एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है।सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, रेडी अलर्ट ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन हिल डिसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक असिस्ट, ब्रेक लॉक डिफरेंशियल, रेनी ब्रेक सपोर्ट, सलेक्ट टेरेन 4x4 सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप व रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।