नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै मोटर इंडिया ने घोषणा की कि कंपनी को अब तक क्रेटा की 55 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। नई ह्यूंदै क्रेटा की भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड है। बुकिंग का यह आंकड़ा इसलिए खास है, क्योंकि नई ह्यूंदै क्रेटा को कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन लागू होने के कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। नई ह्यूंदै क्रेटा के डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड है। कंपनी ने बताया कि कुल बुकिंग में 60 पर्सेंट बुकिंग डीजल मॉडल की हुई है। दूसरी ओर, बिक्री के हिसाब से बात करें, तो क्रेटा मई और जून में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। साथ ही ह्यूंदै ने बताया कि नई क्रेटा के लिए 30 पर्सेंट से ज्यादा कस्टमर इनक्वॉयरी कंपनी के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म 'क्लिक टु बाय' के माध्यम से आई है।
ह्यूंदै की यह एसयूवी बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-स्पीकर के साथ बोस ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रियर व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल का दाम 9.99 लाख से 16.15 लाख रुपये के बीच, जबकि टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है।
वहीं, डीजल इंजन वाली क्रेटा का दाम 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये है। क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इनमें 138 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 113 बीएचपी पावर वाला 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 113 बीएचपी पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ आईवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।