नई दिल्ली। नई होंडा सिटी जल्द ही शोरूम्स में दस्तक देने वाली है। कोरोना संक्रमण के कारण कार की लॉन्चिंग में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। नई होंडा सिटी का फोकस स्पेस, कम्फर्ट, टेक्नॉलाजी और परफॉर्मेंस पर होगा।नई होंडा सिटी अपने ऑनगोइंग मॉडल से अलग होगी। नई सिटी ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आएगी। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर मिलेगा। नई सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है, इस फीचर के साथ आने वाली यह देश की पहली कार होगी। सेफ्टी के लिए नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ वाहन स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेगा। नई सिटी के तीन वेरियंट-वी, वीएक्स और जेडएक्स में आने की उम्मीद है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। नई सिटी में डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट भी मिलेगा, जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा। नया पेट्रोल इंजन, पुराना डीजल इंजन नई होंडा सिटी नए पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।