वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशम ने देश के कोरोना मुक्त होने पर सभी लोगों को बधाई दी है। यहां का आंखिरी सक्रिय कोरोना मरीज भी ठीक हो गया है। देश में पिछले 17 दिनों से कोविड-19 संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। नीशम ने ट्विटर पर कहा, 'कोरोनावायरस फ्री न्यूजीलैंड पर सभी को बधाई। साथ ही कहा कि एक बार फिर उन महान कीवी विशेषताओं की वजह से-योजना, द्दढ़ संकल्प और टीम वर्क ने यह कठिन कार्य संभव किया है।' वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने कहा था कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा और जनजीवन को सामान्य कामकाज की आजादी होगी। इसके साथ ही अब शादियों, अंतिम संस्कार और सार्वजनिक यातायात पर लगे सभी प्रतिबंध समाप्त हो गये हैं।