नई दिल्ली। ई-कॉमर्स दिग्गज मिंत्रा ने अपना लोगो बदलने का फैसला किया है, क्योंकि मुंबई की एक महिला कार्यकर्ता ने साइबर पुलिस में ये शिकायत की थी कि कंपनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और उनका अपमान करता है। मुंबई की इस महिला कार्यकर्ता का नाम नाज पटेल है, जो अवेस्टा फाउंडेशन एनजीओ में कार्यरत हैं। उन्होंने मिंत्रा के खिलाफ दिसंबर 2020 में शिकायत की थी। महिला ने ना सिर्फ मिंत्रा के इस लोगो को हटाने की मांग की है, बल्कि कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन भी लेने की मांग की है। उन्होंने इस मामले को बहुत सारे फोरम और सोशल मीडिया पर भी उठाया है।
मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की डीसीपी रश्मि करनदिकर ने कहा है- हमने पाया कि महिलाओं के लिए मिंत्रा का ये लोगो अपमानजनक है। शिकायत के बाद हमने मिंत्रा को एक ईमेल भेजा और उनके अधिकारी हमने मिलने आए। अधिकारियों ने कहा है कि वह मिंत्रा का लोगो एक महीने के अंदर बदल देंगे। विवाद में घिरने के बाद मिंत्रा ने अपनी वेबसाइट, ऐप और पैकेजिंग के मटीरियल्स पर लोगो को बदलने का फैसला किया है। मिंत्रा ने पैकेजिंग मटीरियल नए लोगो के साथ प्रिंट करने का आदेश भी दे दिया है। मिंत्रा कपड़ों और एसेसरीज के मामले में भारत की दिग्गज ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है। 2020 में मिंत्रा की वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक में करीब 51 फीसदी की तेजी देखी गई।