मुकेश अंबानी ने शुरू की एक और कंपनी, जानें क्या है एशिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?
Updated on
17-08-2024 06:17 PM
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने एक और नई कंपनी शुरू की है। इस कंपनी का नाम जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड (Jio Finance Platform and Service Limited) है। यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15 अगस्त को अपने एनबीएफसी डिवीजन के माध्यम से इस कंपनी के गठन की घोषणा की। इससे कंपनी को स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री में कदम जमाने का मौका मिलेगा।
बताया जाता है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एक नई सहायक कंपनी जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड के गठन के साथ अपने वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो का विस्तार करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कंपनी के बारे में 15 अगस्त को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा इनकॉर्पोरेट सर्टिफिकेट जारी किया गया। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, प्रमोटर, प्रमोटर समूह और समूह कंपनियों की इस लेनदेन में कोई हिस्सेदारी नहीं है। साथ ही इसमें कोई संबंधित पार्टी का लेनदेन भी शामिल नहीं है।
क्या है कंपनी का प्लान? यह घोषणा बताती है कि फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में कंपनी अपनी उपस्थिति को और बड़ा करना चाहती है। यह कदम स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए जियो फाइनेंशियल के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है। इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में होगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10,000 इक्विटी शेयरों की सदस्यता के लिए एक लाख रुपये का प्रारंभिक निवेश किया है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 10 रुपये है।
ऐसी है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की स्थिति जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी है। कल यानी शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में 2.40% की तेजी आई थी। अभी एक शेयर की कीमत 327.90 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी ने शेयरधारकों को 19.67 फीसदी का प्रॉफिट दिया है। वहीं एक साल यह मुनाफा करीब 32 फीसदी है। कंपनी का मार्केट कैप 2.08 लाख करोड़ रुपये है।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…