अनंत अंबानी की शादी पर मुकेश अंबानी को 10,000 करोड़ का 'टीका', जानिए कहां पहुंच गई नेटवर्थ
Updated on
13-07-2024 02:21 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार को मुंबई में संपन्न हुई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में एक फीसदी से अधिक तेजी आई। इससे अंबानी की नेटवर्थ में भी तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ में शुक्रवार को 1.21 अरब डॉलर यानी करीब 1,01,05,84,13,500 रुपये का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 121 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 24.2 अरब डॉलर की तेजी आई है।