कोरोना से निपटने में मप्र की स्थिति लगातार खराब : जीतू पटवारी

Updated on 12-09-2020 07:10 PM

भोपाल मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि मप्र की जो वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या करके बनी है, उसने प्रदेश को तबाह कर दिया है, जनता ऑक्सीजन के लिए तरस रही है किसी अस्पताल में गरीबों के लिए पलंग नहीं मिल रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही कहा था कि कोविड से लड़ाई में दो-दो हाथ करेंगे। जंग लड़ने की बात तो दूर उन्होंने प्रदेश की जनता को मरने के लिए बेसहारा छोड़ दिया। आज मध्यप्रदेश में हर दो मिनट में तीन मरीज कोरोना के सामने रहे है। हर 40 मिनट में एक मौत कोरोना से हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद कोरोना से ग्रसित हो गए, उनके समेत 9 मंत्री और 40 विधायक कोरोना से ग्रसित हो गए, क्या यह छोटी बात है?

पूर्व मन्त्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गद्दार के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना से ग्रसित हो गए, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ग्रसित हो गए, सुहास भगत ग्रसित हो गए, दो सांसद ग्रसित हो गए, कांग्रेस पार्टी के भी कुछ नेता कोरोना से ग्रसित हो गए, इस फैलाव में सरकार ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है।

पत्रकार वार्ता में मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन से चिरायु अस्पताल और इंदौर के अरविंदो अस्पताल में फोन कर आईसीयू का हाल भी जाना, चिरायु अस्पताल में फोन अटेंड करने वाले ने पूर्व मंत्री को बताया कि अस्पतालों में बेड भर चुके है, किसी को डिस्चार्ज करेंगे तो ही बेड खाली हो पाएंगे, जीतू पटवारी ने चार क्रिटिकल मरीजों को भर्ती करने के लिए फोन किया था। वही इंदौर में अरविन्दो अस्पताल के संचालक ने आईसीयू बेड होने से ही मना कर दिया।

पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित करने पर कहा कि उनके स्वागत करवाने के बाद ग्वालियर में कोविड मरीज तेजी से बढ़ गए हैं। इंदौर में कलश यात्रा निकाली जा रही है, उसमें सात-आठ साल की बच्चियों के सिर पर कलश रखकर उन्हें कोरोना के खतरे में डाला जा रहा है। यह आपराधिक लापरवाही है।

पटवारी ने सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आप कैसे कोरोना योद्धा है, आपने अपनी सत्ता की हवस के कारण कोरोना से प्रदेश की स्थिति खराब कर दी। पटवारी ने मुख्यमंत्री से मांग कि है कि वे कोरोना पर एक श्वेत-पत्र जारी करे। मप्र में अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी है। इसके साथ ही पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज को डरपोक मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि वे सिंधिया से डरते हैं।

जीतू पटवारी ने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था किसिंधिया खेमा भाजपा में घुलमिल नहीं पा रहा है, टिप्पणी की कि सिंधिया जी घुलनशील नहीं, ज्वलनशील पदार्थ हैं, यह तो होना ही था।

पूर्व मन्त्री ने कहा कि बिजली बिलों पर मुख्यमंत्री नीयत साफ करें कि सरकार ने बिजली के बिल स्थगित किये या उन्हें समाप्त किया है। अगर बिल माफ किये है तो हम उनका सम्मान करेंगे, अन्यथा जनता के साथ यह एक और धोखा है।

जीतू पटवारी ने कहा की कमलनाथ की सरकार ने 35000 शिक्षकों के तबादले आॅनलाइन किए थे और आज 1 महीने में ही शिक्षकों के 10 हजार ट्रांसफर आफलाईन किए हैं, बोरे भरकर माल इकट्ठा हुआ है आटा चोरी करने वाले और गरीबों को जानवरों का चावल सप्लाई करने वाले कुटिल और भ्रष्टाचारी कमलनाथ जी की ईमानदार छवि को चोट नहीं पहुंचा सकते। व्यापमं के हीरो को पूरी दुनिया जानती है। पटवारी ने कहा इस चुनाव में साफ हो जाएगा कि जनता ढोंगियों के झांसे में आती है, गद्दारों को सबक सिखाती है या कमलनाथ की शुद्ध के लिए युद्ध नीति को अपना आशीर्वाद देती है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…