नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला का नया दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन आ गया है। यह स्मार्टफोन है मोटोरोला एग एस। इस धांसू स्मार्टफोन में टोटल 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 2 और इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन है जो मोटोरोला एग एस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आ रहा है। मोटोरोला के इस फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
मोटोरोला एग एस स्मार्टफोन 3 कॉन्फिगरेशन में चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 युआन (करीब 22,548 रुपये) है। यह कीमत 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। जबकि 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 35,559 रुपये) है। मोटोरोला एग एस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2520X1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 एचझेड है। यह एचडीआर10 को सपोर्ट करती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर चलता है, जो कि स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का अल्टीमेट अपग्रेडेड वर्जन है।
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में टोटल 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 4 कैमरे हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक टीओएफ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 2 सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।मोटोरोला का यह नया फोन एमरल्ड रिलको और अर्ली सनी कलर ऑप्शंस में आया है।