महासमुंद। कोविड.19 के नियंत्रण के लिए प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधी व ऐसेे आमजन जो कोविड.19 के धनात्मक प्रकरणों के प्राथमिक संपर्क में आते हैं उन्हें हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन की टैबलेट खिलाने का आंकड़ा
आठ सौ के पार पहुंचा
कोरोना से संक्रमण के संक्रमणीय खतरे से निपटने के लिए कार्य कर रहे जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को खिलाई जा रही है हाइड्राक्सी क्लारोक्वाीन की दवा। यह दवा संवेदनशील इलाकों और परिस्थितियों में स्वास्थ्य परीक्षण निगरानी और प्रबंधन सहित कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन का दायित्व निर्वहन कर रहे लगभग आठ सौ से अधिक कोरोना वाॅरियर्स ने इसकी खुराक दी गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसपी वारे के मार्गदर्शन में एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए है। जिसमें वर्षों पुरानी मलेरिया की दवा हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन का सेवन कराया जा रहा है। यद्यपि यह कोविड.19 की बीमारी या उपचार के लिए पूर्णतः सटीक व कारगर नहीं मानी जाती। लेकिन वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए शासन की निर्देशिका के अनुसार जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनके दल द्वारा चलाए जा रहे इस अभ्यास में हाइड्राक्सी क्लोराक्वीन की दवा का सेवन कोरोना वारियर्स के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के परामर्श एवं उनके देख.रेख में विभिन्न आयु के लोगों एवं शरीरिक क्षमता के अनुरूप दवा सेवन का सेवन निरंतर कराया जा रहा हैं। जिससे कोरोना वाॅरियर्स को सुरक्षित रह सके।