लंदन। ब्रिटेन की एक महिला ने डेटिंग ऐप पर अपनी जिंदगी भर की कमाई गवां दी। महिला ने ऐसे शख्स को अपनी जिंदगी भर की कमाई सौंप दी जिसे कभी देखा ही नहीं। महिला की आंखों पर एक ऐसे आदमी के प्यार का पर्दा चढ़ गया, जो वाकई था ही नहीं। बिना उस शख्स से मिले ही महिला ने अपनी करीब-करीब ज़िंदगी भर की कमाई उसे सौंप दी। फिर दोबारा न तो वो शख्स उससे मिलने आया न ही उससे बात की।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मुद्रा में करीब 31,78,641 रुपये की रकम का फ्रॉड सोफिया सौरी नाम की महिला के साथ हुआ। वो दरअसल एक हाईप्रोफाइल फ्रॉड का शिकार हुई थी। डेटिंग ऐप के ज़रिये मिले एक इंसान के साथ वो भविष्य के सपने सजा रही थी। इसी बीच उसके कहने पर सोफिया ने अपनी गाढ़ी कमाई को इंवेस्ट भी कर दिया, लेकिन पता चला कि ये इंवेस्टमेंट नहीं फ्रॉड था।36 साल की सोफिया को डेटिंग के ज़रिये जॉर्ज विलियम्स नाम का 38 साल का एक इंवेस्टर मिला था। दोनों के बीच काफी बातें होने लगीं। सोफिया को जॉर्ज का चार्मिंग अंदाज़ इतना पसंद आया कि वो उस पर धीरे-धीरे पूरी तरह भरोसा करने लगी।
खुद को बिजनसमैन बताने वाले जॉर्ज ने एक दिन सोफिया से कहा कि वो अपनी सेविंग्स को उसके फाइनेंसर अंकल की सलाह पर इंवेस्ट करे। इससे उसकी सेविंग दोगुनी हो जाएगी। पहले तो सोफिया ने इस बात पर भरोसा नहीं किया, लेकिन बाद में उसने अपने पैसे ब्वॉयफ्रेंड के कहे मुताबिक निवेश कर दिए। 24 घंटे बाद पता चला न तो उसके पैसे बचे हैं, न ही उसका ब्वॉयफ्रेंड। सोफिया के फ्रॉड नेम ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज विलियम्स ने उसे इंटरनेशनल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म बीनांस में निवेश करने के लिए कहा था। उसके कहने पर जब सोफिया ने अपने पैसे डाले तो 24 घंटे बाद जॉर्ज विलियम्स नाम के किसी भी शख्स का न तो प्लेटफॉर्म पर पता था, न ही सोफिया के पैसे ही बचे थे। इससे पहले भी जॉर्ज नाम के फ्रॉड ने सोफिया को अपनी प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड के मरने की झूठी कहानी सुनाई और अपने बचपन की कुछ पिक्चर्स भी भेजता रहा। जब सोफिया उससे मिलने के लिए बोलती तो वो हर बार टाल जाता था। बीनांस कंपनी ने भी इस मामले में कहा है कि कानूनी शिकायत के बाद वे इसकी जांच कराएंगे।