कोलकाता। चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में मची तबाही का आकलन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी को बंगाल आकर बर्बादी देखने की अपील की थी। पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के चलते अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले कोलकाता में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी पूरे 57 दिन बाद दिल्ली से बाहर गए। दोपहर बाद मोदी ओडिशा का भी दौरा करेंगे।