नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज और एकदिवसीय प्रारुप की कप्तान मिताली राज का लक्ष्य अगले साल होने वाले विश्व कप को जीतना है। 37 साल की मिताली इस जीत के साथ ही अपने करियर का समापन करना चाहती है। मिताली की कप्तानी में भारत दो बार खिताब के करीब पहुंचकर भी उसे हासिल नहीं कर पाया। साल 2017 विश्वकप फाइनल में पहुंचा पर मेजबान इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके एक साल बाद वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम हारकर बाहर हो गई। मिताली ने कहा, ‘2013 में जब भारत में विश्व कप हुआ था, हम सुपर-6 में भी नहीं पहुंचे थे। तब मुझे बहुत दुख हुआ था। तब सोचा कि 2017 विश्व कप में प्रयास करेंगे। फिर मैंने विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत की। जब हम फाइनल में पहुंचे तो मैने सोचा कि फाइनल जीतकर मैं खेल को अलविदा कह दूंगी।’
उन्होंने कहा ,‘इतने साल खेलकर मैंने विश्व कप को छोड़कर सभी कुछ हासिल किया है। अब मैं 2021 में फिर जीत का प्रयास करूंगी। उम्मीद है कि सभी की शुभकामनाओं से इस बार हम जीत पाएंगे।’ 37 साल की मिताली ने पिछले साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।