भोपाल । मंडीदीप सतलापुर घर से बिना बताए रास्ता भटक कर गुमे हुए बच्चे अभय सेन उम्र 10 वर्ष तथा अमन सेन उम्र 12 वर्ष तथा रंजीत लोहार उम्र 12 वर्ष बच्चों को थाना क्षेत्र में लावारिस घूमते पाए जाने पर थाने के प्रधान आरक्षक मानसिंह द्वारा लाया गया। थाना प्रभारी निरंजन शर्मा द्वारा बच्चों को विश्वास में लेकर हिकमत अमली से उनके माता-पिता का पता पूछा। पूछताछ कर माता-पिता की जानकारी एकत्र कर भगवान दास सेन तथा दुलारी बाई लोहार को तलब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।