पेशावर । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट के बाद कई मजदूर फंस गए हैं। बताया जाता है कि इस हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि प्रांतीय राजधानी क्वेटा के मारवाड़ इलाके में मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे, जब खदान के अंदर जहरीली गैस जमा होने के कारण विस्फोट हो गया।
फंसे खनिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये कोयला खदानें विस्फोटों के लिए बदनाम हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले भी प्रांत में दो अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम तेरह लोग मारे जाने के बाद कई श्रमिक संघों ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला था। उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद यह पाकिस्तान का सबसे गरीब प्रांत है और यह स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और जनसंख्या कल्याण पर देश के सामाजिक आर्थिक संकेतकों में सबसे नीचे है।