भोपाल । मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने सैनिक कल्याण बोर्ड में हुए करोड़ों रुपए के गबन की जांच ईओडब्ल्यू को करने के निर्देश जारी किए हैं। सीआईडी और ईओडब्ल्यू के बीच कई माह से सैनिक कल्याण बोर्ड के गबन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। विवेक जौहरी ने इस मामले को ईओडब्ल्यू से जांच कराने के आदेश देकर विवाद का निराकरण कर दिया हैं।